गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सोयाबीन उत्पाद लेकर गोरखपुर आ रहे ट्रक को रास्ते में फर्जी अधिकारी ने रोककर अवैध वसूली की कोशिश की। चैंबर ऑफ कॉमर्स गोरखपुर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की सक्रियता से न केवल फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ बल्कि संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देकर उन्होंने त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई। मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक मंटोरा ऑयल एग्रो इंडस्ट्रीज कानपुर से सोयाबड़ी लोड कर शनिवार को इस्माइलपुर साहबगंज मार्केट गोरखपुर आ रहा था। बस्ती जिले के हरैया से लगभग 15 किमी आगे कप्तानगंज के पास कथित अधिकारी ने ट्रक को रोका लिया और जांच के नाम पर व्यापारी को परेशान करने लगा। व्यापारी ने सभी दस्तावेज सिंघानिया को उपलब्ध कराया। स्पष्ट हुआ कि व्यापारी पूर्णतः वैध कारोबार कर रहा था। सिंघानिया ने क...