सिमडेगा, फरवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। फर्जी कृषि अधिकारी बनकर लोगों को योजनाओं का लाभ देने के आरोपी को पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के भेलवाडीह गांव के एक व्यक्ति से देवघर के पालेजोर निवासी मुजफ्फर अंसारी ने फर्जी कृषि पदाधिकारी बनकर ट्रैक्टर और अन्य कृषि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। इस मामले में पाकरटांड़ थाना में कांड संख्या 5/2024 के तहत साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधानरत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मुजफ्फर अंसारी को देवघर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...