शिवपुरी, जुलाई 2 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज से सोमवार दोपहर हुई नवविवाहिता के कथित अपहरण की कहानी पूरी तरह से झूठी साबित हुई। पुलिस जांच, सीसीटीवी फुटेज और परिजनों से हुई पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि यह मामला न तो अपहरण का था और न ही जबरन ले जाने का बल्कि यह एक सोची-समझी प्रेम कहानी और पारिवारिक साजिश का नतीजा था। इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ उस वक्त आया जब नवविवाहिता के पति अनिकेत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी प्रीति उसे शादी के तुरंत बाद हनीमून पर राजस्थान के खाटूश्याम ले जाकर उसकी हत्या करने की योजना बना चुकी थी, लेकिन जब उसने साथ जाने से इनकार कर दिया, तो पत्नी ने 'अपहरण' की झूठी कहानी रच डाली।इसलिए रचा किडनैपिंग का झूठा नाटक रामनगर निवासी 20 वर्षीय प्रीति परिहार का बचपन संघर्षों से भरा रहा। मां का निधन हो चुका था ...