समस्तीपुर, फरवरी 19 -- शाहपुर पटोरी/ मोहिउद्दीननगर, (हिटी)। मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र की करीमपुर पंचायत के मोगलचक गांव में मंगलवार को हुई छापेमारी के बाद अधिकारी व आम लोग सकते में हैं। किसी को भी विश्वास नहीं होता है कि इतने बड़े पैमाने पर विधिवत लगभग दो दशक से यह फर्जी कार्यालय संचालित हो रहा था। एसडीओ विकास पांडेय ने बताया कि अब तक जो कागजात मिले हैं और जो जानकारी उपलब्ध हुई है उसके अनुसार वर्ष 2005 तक के अधिकांश मूल दस्तावेज व कागजात इस फर्जी अंचल कार्यालय में मिले हैं। जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 में किसी राजस्वकर्मी की मिलीभगत से अंचल कार्यालय के सभी मूल कागजात उमेश राय को उपलब्ध कराए गए थे। तब से यह फर्जी अंचल कार्यालय चल रहा था और आज यहां अभिलेख व दस्तावेजों की संख्या इतनी हो गई है जितनी मूल अंचल कार्यालय के पास भी नहीं है। बरामद...