लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रापर्टी डीलरों ने जमीन बेचने का सौदा कर दो लोगों से करीब 53 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने बीबीडी और पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गोरखपुर बड़हलगंज निवासी विनय कुमार ने जुग्गौर में 1500 वर्ग फीट का प्लाट इस्माइलगंज निवासी मो. आसिफ से वर्ष 2023 में खरीदा था। करीब 19 लाख 75 हजार रुपये दिए थे। जिस पर विनय कुमार ने बाउंड्री बनवाई थी। जनवरी 2025 में काम शुरू कराते ही राकेश यादव आ गए। जिन्होंने प्लॉट पर मालिकाना हक जताया। मो. आसिफ से बात करने पर उसने 15 दिन के लिए काम रोकने के लिए कहा था। कुछ दिन बाद विनय ने दोबारा से निर्माण शुरू कराया। तो फिर से राकेश यादव ने आपत्ति जताई। पीड़ित के मुताबिक मो. आसिफ ने फर्जी कागज बना कर प्लॉट बेचा था। विनय कुमार ने बीबीडी कोतवाली में मो. आसिफ और उसके साथी दीपक के खिल...