हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 16 -- बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर जमीन माफिया को चेताया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन के गलत कागज बनाकर बेचने वाले भू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। सिन्हा ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में कृषि विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर उसकी बिक्री किए जाने के मामले में संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीएम से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। विजय सिन्हा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर रहे। इस दौरान सभी विभागों की समीक्षा बैठक की, फिर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांटी में कृषि विभाग की जमीन बेचे जाने और इसकी जमाबंदी कायम करने के मामले में जिलाधिकारी से जानकारी मांगी गई है। बिना दखल कब्जा ...