पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां निवासी रिजवान खां पुत्र अब्बास खां ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि उसकी जमीन राजस्व अभिलेखों में उसके नाम दर्ज है। उसकी जमीन पर मोहल्ला खैरूल्लाहशाह निवासी एक महिला और मोहल्ला मुनीर खां निवासी एक महिला ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करके अपने नाम से फर्जी बैनामे करा लिए हैं। फर्जी बैनामे होने के बाद कुछभूमाफियाओं ने इस जमीन पर आरोपियों की मिली भगत से निर्माण करना शुरू कर दिया है। जानकारी होने पर जब उसने मौके पर जाकर विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। अब उससे जमीन छोड़ने के नाम पर 20 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की जा रही है। वह पूर्व में भी इसकी शिकायत कर चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने डीएम से...