हाथरस, जून 13 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कूटरचित कागज़ तैयार करके फर्जी रुप से साढ़े पांच लाख रुपए बैंक से लोन कराकर लेने के आरोप में धोखाधड़ी की तहत दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में बांछित चल रहे दोनों नामजद अभियुक्तगणों को प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रेशम पाल सिंह पुत्र श्यामबाबू निवासी गुलाबपुर 38 वर्ष तथा महिपाल सिंह पुत्र रामसिंह निवासी भिन्तर हसायन उम्र 65 वर्ष को पन्त चौराहे हाथरस रोड बैंक आफ बडौदा के सामने से गुरुवार को समय 7.15 बजे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एक सितंबर 2024 को राजवीर सिंह पुत्र स्व० नत्थूसिंह निवासी सखी आबू तालिमपुर की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तगणों द्वारा वादी के पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचण कर धोखाधडी से साढ़े पांच लाख रुपए लोन के रुप में बैंक से निका...