मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- थाना सिखेडा व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने फर्जी प्रपत्र तैयार कर कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया उवर्रक की खरीदाररी व अवैध भंडारण करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 80 बैग यूरिया, पिकअप गाडी व एक होंडा सिटी कार बरामद की है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया सिखेडा पुलिस व कृषि विभाग की टीम ने मुखबिर क सूचना पर फर्जी पेपर तैयार कर कृषि कार्य में प्रयोग होने वो यूरिया उवर्रक की कालाबाजारी कर तीन आरोपी रमन पांडेय निवासी नया गांव थाना सिखेडा, उमंग वशिष्ठ निवासी लक्ष्मण विहार व इंतजार निवासी किदवईनगर थाना खालापार पिकअप गाडी समेत गिरफ्तार किया। गाडी से पुलिस ने 80 बैग यूरिया के बरामद किए है। पुलिस ने उनके पास से एक होंडा सिटी कार भी बरामद की है।...