देवरिया, जुलाई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है। फर्जी कागजात पर सिम कार्ड व एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता खोलकर साइबर अपराधियों को देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल भी बरामद किया है। गिरोह का रैकेट यूपी से लेकर देश के विभिन्न प्रदेशों में भी फैला हुआ है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस लाइन सभागार में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाने की टीम को मुखबिर ने सूचना दिया कि सलेमपुर क्षेत्र में इन दिनों फर्जी कागजात पर सिम कार्ड निकाले जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गिरोह से जुड़े दो लोगों को ...