रांची, जुलाई 10 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया पुलिस ने फर्जी कागजात और वंशावली बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री करने के आरोपी ओरमांझी के मायापुर निवासी हसीब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस संबध में पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि हसीब कांके के सतकनातू मौजा की जमीन का फर्जी कागजात और वंशावली बनाकर बिक्री कर रहा था। मूल रैयत ने पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के बाद हसीब को पुलिस ने धर दबोचा। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...