भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। एमएमजीएसवाई योजना में फर्जी कागजात जमा करने पर नवगछिया के मख्खातकिया स्थित धोबिनिया निवासी संवेदक चंद्रशेखर कुमार रमण को ग्रामीण कार्य विभाग ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस आशय की सूचना विभाग ने वेबसाइट पर सार्वजनिक की है। ठेकेदार पर आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का ट्रेडिंग एंड प्रोफिट एंड लॉस स्टेटमेंट पर 752.64894 लाख अंकित किया गया है। जबकि दूसरे स्टेटमेंट की जांच में पाया गया कि उसमें 53.98671 लाख प्रदर्शित हो रहा है। निविदा में फर्जी कागजात देने के कारण संवेदक को निविदा की तकनीकी बीड समिति ने अयोग्य घोषित करते हुए संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा की थी। संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए कारणपृच्छा किया गया। जिसमें संवेदक ने कहा कि साइबर कैफे द्वारा किसी अन्य सं...