काशीपुर, अगस्त 24 -- जसपुर, संवाददाता। फर्जी कागजात तैयार कर शादी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। एक युवती ने कहा कि पिछले साल उसके इंस्टाग्राम पर रेशम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी भोगपुर फार्म से बात शुरू हई। एक माह में दोनों की दोस्ती हो गई। तीन माह रेशम सिंह उसे बहला फुसलाकर केहरीपुर ले गया। वहां पर उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना ली। तीन अक्तूबर को रेशम सिंह ने उसे कॉल कर तहसील बुलाया। गांव के ज्ञानी एवं ग्राम प्रधान भोगपुर के प्रमाण पत्र दिखाकर धमकी दी। एक अधिकारी के पास ले जाकर विवाह का रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसकी जानकारी युवती के घरवालों को हुई तो परिजनों ने ग्राम प्रधान भोगपुर, ज्ञानी से प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी की तो दोनों प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया। युवती एवं...