संवाददाता, फरवरी 25 -- फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी हथियाने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के 15 कर्मचारियों पर फ्रॉड और गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। सभी आरोपी अलग-अलग अस्पतालों में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय पति द्विवेदी ने शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उनके अनुसार, सीएचसी और पीएचसी पर तैनात कुछ स्टाफ नर्सों के फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने तथा वेतन लेने का मामला संज्ञान में आया। इसकी जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने नोटिस भेजकर नियुक्ति से जुड़े अभिलेख मांगे, ताकि उनका सत्यापन किया जाए। लेकिन कथित कर्मचारियों ने कागजात प्रस्तुत नहीं किए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चिलकहर में तैनात चंदा, नरही में तैनात गीता यादव, बसुधरपाह में तैनात उपेंद्र, अनिल कुमार और अ...