मेरठ, जून 28 -- मीरापुर स्थित गांव चुड़ियाला निवासी युवक ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसने करीब 14 साल पहले लोहियानगर क्षेत्र के फतेउल्लापुर रोड के नूर गार्डन में 100 गज का प्लॉट खरीदा था। प्लॉट की कीमत आज करीब 50 लाख रुपए है। आरोप है कि उसके प्लॉट पर वहीं के रहने वाले दबंग ने फर्जी कागजातों के जरिए कब्जा कर लिया है। इस मामले में शिकायत की लेकिन पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...