सहारनपुर, जुलाई 19 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने फर्जी कागजातों के आधार पर उसके नाम पर लोन लेकन हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में पीएनबी के अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप है। पीडि़त ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव रावणपुर खुर्द निवासी किसान संजय कुमार ने दर्ज कराए मामले में बताया कि वर्ष 2022 में कृषि ऋण के लिए पंजाब नेशनल बैंक गया था। बैंक में ही रणबीर नाम का व्यक्ति मिला, जो खुद को बैंक का एजेंट बताता था। आरोप है कि रणबीर ने कम ब्याज पर सरकारी योजना के तहत कृषि ऋण दिलाने का झांसा दिया। संजय से उसके पहचान पत्र, खतौनी की नकल, फोटो और अन्य जरूरी कागजात और दस हजार रुपये लिए। आरोप है कि रणबीर ने उसे बैंक के फिल्ड ऑफिसर जयपाल से मिलवाया और कहा कि दस दिन में ऋण स्वीकृत हो जाएगा। कई...