देवघर, जून 27 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में लगातार बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में बुधवार को सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगी में संलिप्त दो आरोपियों में एक को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल हो गया। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया गया था कि घोरपरास गांव के समीप एक बंद पेट्रोल पंप के अर्द्धनिर्मित भवन में साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर बनकर आमलोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, उसकी पहचान पालोजोरी थाना के मटियारा गांव निवासी 25 वर्षीय गुलाम सरवर के रूप में हुई...