देवघर, अप्रैल 25 -- देवघर,प्रतिनिधि सारवां थाना अंतर्गत धनहेत गांव के जंगल-झाड़ी में एक बड़े साइबर अपराध करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहनपुर थाना के मलघाघर गांव निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार, पथरोल थाना के कसैया गांव निवासी 18 वर्षीय मो.नवाज अंसारी, 27 वर्षीय बाबर अंसारी, 55 वर्षीय शकील अंसारी, पथरोल थाना के जरलाही गांव निवासी 30 वर्षीय मो. इमरान अंसारी, मधुपुर थाना के टिटीहियां बांक गांव निवासी 30 वर्षीय मेहताब अंसारी, सारठ थाना के बभनकुंड गांव निवासी 23 वर्षीय सावन कुमार दास शामिल है। छापेमारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों से 7 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, जिसमें 2 प्रतिबिंब पोर्टल से चिन्हित सिम जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं और जांच के बाद और भी बड़े खुलासे हो स...