गंगापार, मार्च 7 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र में गुरुवार को इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में भौतिक शास्त्र की परीक्षा शांती देवी इंटर कॉलेज रेवारी छाता में चल रही थी। नकल कराने वाले बाहरीतत्व छत से कूद कर भाग गए जबकि चार लोग पकड़ लिए गए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद सैफ ने मऊआइमा थाने में विवेक कुमार ग्राम तिलई बाजार, अनिल कुमार ग्राम हरखपुर, रवि प्रकाश ग्राम करौंदी सोरांव, सुरेन्द्र सिंह ग्राम कलंदरपुर सोरांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। स्कूल की बिल्डिंग से कूदते समय रवि प्रकाश और सुमेन्द्र सिंह का पैर टूटने से दोनों को तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि समेन्द्र सिंह के पास से फर्जी परिचय पत्र कक्ष निरीक्षक का बरामद हुआ है और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। फिलहाल शुक्रवार को अ...