प्रयागराज, मार्च 5 -- यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को भोलानाथ रामसुख इंटरमीडिएट कॉलेज चकश्याम किरांव फूलपुर में नौ फर्जी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती मामले में सचिव भगवती सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के आधार पर तथ्यों की जांच-पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र को डिबार किया जाएगा। सोमवार को निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की जांच में अनियमितता मिलने के बाद मंगलवार को नौ फर्जी कक्ष निरीक्षकों की धरपकड़ से साफ है कि जिले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई हैं। सूरजदीन भगवानदीन यादव इंटर कॉलेज पचदेवरा अटरामपुर में ऑनलाइन केंद्र निर्धारण के समय 723 धारण क्षमता के सापेक्ष 622 परीक्षार्थी आवंटित थे। बाद में ऑफलाइन 1059 परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए। यहां परीक्षा कक्षों में बैठने की मिश्रित व्यवस्था न होना, उ...