वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी कंपनी बनाकर बड़े व्यापारियों से निवेश कराकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर को क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मुजीबुर्रहमान उर्फ जावेद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुन गंज सुल्तानपुर रोड स्थित स्वास्तिक सिटी का निवासी है। शिवपुर थाने में डेढ़ करोड़ की ठगी में दर्ज मुकदमे में वह करीब चार माह से फरार चल रहा था। टीम ने एक माह तक उसे ट्रेस किया। लोकेशन एवं अन्य तकनीकी माध्यम से उसका लोकेशन मुंबई के मीरा रोड स्थित सेंट जेबीएस स्कूल काशी गांव में मिला। टीम के उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद यादव ने टीम के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। शिवपुर थाने में भरलाई के शांतिकुंज अपार्टमेंट निवास...