सहारनपुर, नवम्बर 27 -- स्टेप फार्मिंग इंडिया नाम की फर्जी कंपनी बनाकर 14 लोगों से कुल 44.80 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने न्यायालय की शरण लेकर कोतवाली बेहट में आरोपी हाजी मोहम्मद इकराम, जेल सिंह लांबा, मनोज कुमार, उत्सव सिंह लांबा, सुमन देवी और सोमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कृषि विभाग में कार्यरत मलाहेड़ी निवासी ओमपाल सिंह ने बताया कि गांव मांझीपुर निवासी हाजी मोहम्मद इकराम और सहारनपुर के गलीरा आनंद विहार निवासी जेल सिंह लांबा ने फर्जी कंपनी बनाई। उत्सव सिंह और सोमपाल कंपनी में प्रमोटर थे। ओमपाल सिंह ने बताया कि जेल सिंह ने बेहट में मीटिंग आयोजित कर कंपनी के लाभ और 10 प्रतिशत लाभांश का लालच देकर उसे निवेश के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 8 लाख रुपये अपने पीएनबी खाते से, 4 लाख और 2 लाख नकद जमा कराए। इसके बाद पत्नी के ...