लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में कूट रचित दस्तावेजों के सहारे प्लाट बेंचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी अमेठी के जामो का रहने वाला है। उसके खिलाफ एल्डिको कॉलोनी निवासी निशाकांत ने 18 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अमेठी के जामो का निवासी महताब है। इसके खिलाफ पीजीआई के एल्डिको कॉलोनी निवासी निशाकांत रावत ने वर्ष 2024 में केस दर्ज कराया था। निशाकांत रावत बीते साल जमीन खरीदने के सिलसिले में महताब से उसके सुशांत गोल्फ सिटी स्थित शॉपिंग स्क्वायर इमारत में बने मून व्यू इंफ्राटेक फर्म में मुलाकात की थी। आरोपी से पीड़ित ने एक प्लॉट बुक कराया था। आरोपी ने 18 लाख रुपये लेकर पीड़ित के नाम जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी थी। लेकिन बाद में पता चला कि...