उन्नाव, जून 24 -- अचलगंज (उन्नाव)। संवाददाता खुद को एसओजी सिपाही बताकर ठगी करने वाले दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा उसका साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। अचलगंज थाना क्षेत्र के नेवरना गांव के नन्हक्के ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दरवाजे पर रायबरेली थाना सरेनी के हैवतपुर गांव के सुरेंद्र कुमार पुत्र सधारे व हिमांशू दीक्षित आए। दोनों ने कहा कि बेटा शैलेंद्र व प्रेमा से जो मामला चल रहा है। उसका निपटारा करवा देंगे। हमें पचास हजार रुपये दे दो। नन्हक्के ने जब उनसे पूछा कि आप लोग कौन हैं। तब सुरेंद्र कुमार ने खुद को एसओजी प्रभारी बताया। उसने रुपये देने से मना किया तो दोनों लोग गाली देते हुए धमकाने लगे। जबर्दस्ती दो हजार रुपये लेकर सादे ...