गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने शुक्रवार को प्राप्त शिकायतों के आलोक में सदर अस्पताल के सामने कचहरी रोड स्थित दिव्य कमल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं। उसके बाद एसडीएम ने अस्पताल को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया। फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर बनकर अस्पताल चलाने का मामला प्रकाश में आया। जांच में पाया गया कि अस्पताल परिसर में संचालित पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर दोनों के पास लाइसेंस और तकनीकी कर्मियों की उपलब्धता नहीं थी। पूछताछ में स्वयं को संचालक बताने वाले डॉ. दीपक कुमार ने खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताया और अस्पताल के बोर्ड पर भी एमबीबीएस अंकित पाया गया। गहन पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वह न तो एमबीबीएस है और न ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्...