पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- एमबीबीएस की डिग्री फर्जी मिलने के बाद दर्ज मुकदमे के अगले दिन एमओआईसी डॉ. छत्रपाल ने डॉक्टर के सिद्धि विनायक अस्पताल को पुलिस बल की मौजूदगी में सील करा दिया। पिछले करीब तीन साल से यह अस्पताल हाइवे पर सरकार के अंधता निवारण योजना के तहत सैकड़ों मरीज़ों के आंखों का ऑपरेशन कर चुका है। काफी दिन यहां प्रसव व आदि बीमारियों का भी उपचार किया गया। बीते दिनों एक युवक की आंखों के ऑपरेशन के बाद उसकी रोशनी चले जाने पर अस्पताल का मामला खुला। पीड़ित युवक की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच के क्रम में चिकित्सक की फर्जी डिग्री का खुलासा हुआ। शासन में शिकायत के बाद प्रकरण में जांच कराई गई। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक डॉ. अरविंद पुत्र सुंदरलाल निवासी रझोआ कला, खुटार, शाहजहांपुर के खिलाफ बीते दिनों आंख के...