काकोरी (लखनऊ) संवाददाता, जनवरी 14 -- राजधानी लखनऊ में मोहान रोड पर शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में तैनात बैंक मित्र ने करीब 20 ग्राहकों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा किया। बैंक मित्र ने ग्राहकों को कंप्यूटर से निर्मित फर्जी एफडी और बैंक पासबुक से संबंधित दस्तावेज थमाकर 50 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। चार से पांच साल पूर्व कराई गई एफडी लेकर जब किसान सोमवार को तोड़वाने पहुंचा। अफसरों ने दस्तावेज देख फटकार लगाते कहा कि फर्जी है। इस बीच कई अन्य ग्राहक पहुंचे। फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सरोसा भरोसा निवासी किसान लवकुश पाल के मुताबिक वर्ष 2022 में उन्होंने बैंक मित्र शिवा राव से मिलकर उन्होंने पांच-पांच लाख की दो एफडी वर्ष 2022 में कराई थी। 2.40 लाख रुपये की एक अन्य एफडी भी कराई थी। 19 फरवरी को बहन की शा...