हाथरस, जून 2 -- फर्जी एफडीआर लगाने के मामले में जेई जलकल के खिलाफ मुकदमा दर्ज ईओ रोहित सिंह ने कोतवाली हाथरस गेट में जेई जलकर हर्षवर्धन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा जेई पर ठेकेदारों से सांठगांठ कर फर्जी एफडीआर तैयार कर लगाने व बैंकों की नकली मुहर लगाने का आरोप हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस में ठेकेदारों से साठं-गांठ कर फर्जी एफडीआर तैयार करने, फर्जी एफडीआर लगाने, बैंकों की नकली मुहर लगाकर फर्जी सत्यान करने सहित विभिन्न मामलों की जांच में दोषी पाए गए नगर पालिका परिषद के जलकल अवर अभियंता हर्षवर्धन के खिलाफ अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराया है। ईओ रोहित सिंह ने कोतवाली हाथरस में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि प्रशान्त कौशिक द्वारा 10 मार्च को अवर अभियंता जलकल हर्षवर्धन के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने संबंधित न...