अररिया, अगस्त 21 -- मोबाइल नंबर पोर्ट कर दो अलग-अलग खाता से उड़ाया 74 हजार गिरफ्तार सायबर ठग ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी का है रहनेवाला अररिया, निज संवाददाता फर्जी एप का उपयोग कर एसपी के नाम से कॉल कर लोगों को डरा धमका कर ठगी करने वाला दो शातिर सायबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी के रहने वाला मो अशरफ अली और झौआ वार्ड संख्या छह का रहने वाला मो इमरोज़ आलम है। दरअसल 74 हजार रुपये साइबर ठगी के एक मामले के अनुसंधान के दौरान साइबर थाना पुलिस को फर्जी एप की जानकारी हुई। बुधवार को पूरे मामले का खुलासा डीएसपी सह साइबर थानेदार रजिया सुल्ताना ने की। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबड़ी गांव के रहने वाले मो मोजीब ने साइबर थाना में एक आवेदन दिया था।उन्होंने अररिया स्थित एचडीए...