नई दिल्ली, मई 7 -- गैर जमानतीय वारंट जारी होने पर लखीमपुर खीरी से सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लखनऊ न्यायालय में हाजिर किया गया। सिपाहियों की अभिरक्षा में कोर्ट पहुंचे भाइयों के साथ एनबीडब्लू की कॉपी प्रस्तुत की गई। कोर्ट में रिकार्ड खंगाले जाने पर पता चला कि जिनकी गिरफ्तारी हुई है। उनके खिलाफ एनबीडब्लू तो जारी ही नहीं हुआ। गहनता से पड़ताल किए जाने पर एनबीडब्लू फर्जी होने का पता चला। जिसके आधार पर सिविल जज एफटीसी में तैनात कार्यालय लिपिक ने वजीरगंज कोतवाली में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया। गोली खीरी छोटेलालपुर निवासी प्रेमचंद्र और उसके भाई मुन्नालाल को खीरी पुलिस ने गैर जमानतीय वारण्ट जारी होने पर गिरफ्तार किया था। 29 अप्रैल को सिविल जज (जूडि) एफटीसी महिलाओं के विरुद्ध अपराध की कोर्ट में गोला थाने में तैनात सिपाही विशाल गौतम और पंकज कुमार ने ...