रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रातू रोड निवासी ऋषभ राज से तीन लोगों ने फर्जी एनओसी पर लोन वाली स्कूटी बेचकर 43 हजार की ठगी कर ली। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एनओसी पेपर को लेकर शंका निवारण के लिए भुक्तभोगी संबंधित फाइनांस कंपनी के दफ्तर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि ओएलएक्स के जरिए जिस स्कूटी को तीन लोगों ने बेचा है, उस पर 82 हजार रुपए का ऋण बकाया है। इसके बाद स्कूटी की खरीदारी करने वाले भुक्तभोगी ने तीनों से कई बार मोबाइल फोन पर संपर्क किया, लेकिन वे टालमटोल करते रहे। मामले में ऋषभ राज की लिखित शिकायत पर स्वयं को मो फैजान, सोनू सिंह और राहुल कुमार के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला बुधवार को दर्ज किया गया। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...