पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरा तालुके घुंघचिहाई में ग्राम रोजगार सेवक ने कई मस्टर रोलों मेंएक ही फोटो अपलोड कर मनरेगा मजदूर की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा फंड का दुरुपयोग किया है। इस मामले में मनरेगा के लोकपाल ने मनरेगा की उपायुक्त से रिपोर्ट तलब की है। ग्राम रोजगार सेवक ने उपरोक्त फोटे को अन्य तारीखों में भी लगाया है। दूसरी ओर ब्लाक अमरिया क्षेत्र की ग्रम पंचायत नगरिया कॉलोनी में ग्राम रोजगारसेवक ने अलग-अलग मस्टर रोल में एक ही व्यक्तियों के फोटो को लगाकर मनरेगा धन का दुरुपयेग करने का षडयंत्र रचा है। इसका संज्ञान लेते हुए मनरेगा के लोकपाल गेंदनलाल वर्मा ने साक्ष्य एकत्रित करते हुए डीसी मनरेगा से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...