रुडकी, नवम्बर 20 -- शहर में फर्जी नंबर प्लेट और अनाधिकृत स्टिकर बनवाने की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर परिवहन विभाग ने गुरुवार को अभियान चलाकर सिविल लाइंस नहर के किनारे स्थित दुकानों पर कार्रवाई की है। टीम ने लगभग दस दुकानदारों को मौके पर चेतावनी दी कि वे किसी भी प्रकार की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी), फैंसी नंबर प्लेट, स्टिकर या अन्य अनधिकृत सामग्री वाहनों के लिए तैयार न करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ अधिकारियों के मुताबिक शहर में लगातार अवैध नंबर प्लेट और बिना अनुमति के स्टिकर लगवाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में सीएम पोर्टल पर भी कुछ लोगों ने शिकायत की है। इसके आधार पर गुरुवार को एआरटीओ प्रशासक एल्विन रॉक्सी के नेतृत्व में टीम ने नहर किनारे स्थित बाइक बाजार में नंबर प्लेट बनाने और बेचने वालों के ...