प्रयागराज, जुलाई 21 -- चाका सीएचसी में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. हेमंत सिंह के खिलाफ गलत तरीके से मकान किराया भत्ता (एचआरए) लेने की शिकायत पर जांच टीम ने काम शुरू कर दिया। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने सीएमओ डॉ. एके तिवारी और सीटीओ प्रत्यूष कुमार के साथ सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया और आरोपित डॉक्टर से आरोपपत्र के सम्बन्ध में अपना पक्ष तीन दिन के भीतर रखने के लिए कहा। डॉ. हेमंत सिंह चाका सीएचसी में तैनात हैं, पिछले दिनों जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ से शिकायत की गई थी कि उन्होंने अपनी तैनाती के दौरान दो जगह से एचआरए लिया। जिसके बाद डीएम ने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की थी। टीम जब सोमवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची तो एसीएमओ से उनकी अब तक की तैनाती से जुड़े दस्तावेज सौंपने को कहा। इस दौरान तैनाती कब से कब तक कहां पर रही है और इ...