लखनऊ, दिसम्बर 19 -- गोमतीनगर विस्तार में रिटायर्ड आईएएस मनमोहन चौधरी का मकान किराए पर लेकर जालसाजों ने फर्जी एग्रीमेंट बना लिया और उसे कब्जाने की कोशिश की। किराया न मिलने पर जब वह इमारत में जाकर जालसाज से मिलने पहुंचे तो वहां कई बाउंसर मिले। बाउंसरों के साथ मिलकर किराएदार ने अभद्रता और धक्का मुक्की की। पुलिस ने मनमोहन की तहरीर पर चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक मनमोहन चौधरी विशालखंड-चार के रहने वाले हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि विस्तार सेक्टर चार में पत्नी सरस्वती चौधरी के नाम से एक एलडीए से प्लाट आवंटित कराया था। इसके बाद उसपर मकान बनवा लिया। मकान का एक हिस्सा आजमगढ़ निवासी मो. असद को डेढ़ लाख रुपये महीना किराए पर दिया था। पांच साल का एग्रीमेंट भी दिसंबर 2024 में किया ...