बस्ती, सितम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। सोनहा पुलिस ने धोखे से फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर घर पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। यह मामला सोनहा थानाक्षेत्र के जोगिया का मामला है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में सीतामती निवासी भानपुर थाना सोनहा, जो इस समय जोगिया गांव में रह रही थी। एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसका फोटो मांग कर ले गया। तिलांग सिद्धार्थनगर की रहने वाली उषा देवी, नचनी निवासी सतीश चंद्र, जयजय राम, मक्कल और जेपी सिंह ने उस फोटो को लगाकर मकान का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर लिया। एग्रीमेंट पर लिखा था कि 50 लाख रुपये लेकर घर को बेच रही हैं। इसी पेपर को दिखाकर घर को खाली करने का दबाव बनाने लगे। इसकी शिकायत पुलिस से किया। अब पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला द...