हाथरस, अक्टूबर 17 -- मुरसान। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को किसानों के द्वारा फर्जी एनकाउंटर मामले में क्रांतिकारी किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें किसानों ने फर्जी मुठभेड़ की निष्पक्ष जांच, पुल निर्माण और खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई सहित कई प्रमुख मांगें रखीं। किसानों ने मांग की है कि गांव बड़ा कला के किसानों के बच्चों के साथ हुए फर्जी एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और पीड़ित किसान परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। दूसरी प्रमुख मांग नगला नंदू ग्राम पंचायत के मथुरा रोड पर चौब सिंह राणा के मकान के पास स्थित चक रोड, कोटा माइनर बंबा पर पुल निर्माण से संबंधित है। यह रास्ता गांव गुमानपुर क...