मधुबनी, जनवरी 11 -- मधुबनी,। एक शिक्षक द्वारा एक ही दिन अदालत और विद्यालय दोनों जगह उपस्थिति दर्ज कराने के मामला सामने आने पर डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करने व अन्य कार्रवाई का आदेश पंडौल बीईओ को दिया है। पंडौल रज्जाक बाबू टोल निवासी मो. अशरफ अंसारी ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को दिए आवेदन में बताया है कि उन्होंने मो. इरशाद के खिलाफ न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया था। केस में मो. इरशाद जमानत पर हैं और 11 नवंबर 2024 को अदालत में उनकी हाजिरी निर्धारित थी। आवेदक का आरोप है कि उसी दिन मो. इरशाद ने पंडौल मवि बालक में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी आधार पर आवेदक ने इसे जालसाजी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंडौल को निर्देश ...