सहारनपुर, सितम्बर 7 -- एक नामचीन निर्माण कंपनी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर सरकारी विभाग को भ्रामक जानकारी भेजने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी निर्माण कंपनी के नाम से मिलती-जुलती ईमेल आईडी तैयार की। इसके बाद उस फर्जी आईडी से कंपनी के लेटरहेड का इस्तेमाल करते हुए एक शिकायती मेल सीधे उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (लखनऊ) को भेजी गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी असली ईमेल आईडी के स्थान पर मिलते जुलते नाम से एक फर्जी मेल आईडी बनाई गई, जिससे 31 मई 2025 को एक भ्रामक शिकायत मेल भेजी गई। पीड़ित का आरोप है कि यह हरकत उनकी ...