देहरादून, जुलाई 8 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जिला जज और एक बिल्डर का नाम शामिल करते हुए जिला जज कार्यालय में शिकायत ईमेल कर दी गई। शिकायत करने वाले का नाम और पता फर्जीवाड़े से दर्ज किया गया। जिस नाम से शिकायत की गई उस व्यक्ति को मामले का पता लगा। तब मामले में रायपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है। अम्बर प्रकाश की पत्नी मंसी सिंह निवासी सहस्रधारा रोड ने साइबर अपराध थाना देहरादून में शिकायत दी। बताया कि बीते 28 जून को उनके पति अम्बर प्रकाश को जिला जज, देहरादून के कार्यालय से फोन आया। फोन पर बताया गया कि उनके नाम से 18 जून को सुबह एक ईमेल से जिला जज और बिल्डर अंकरोदय कुमार के खिलाफ शिकायत भेजी गई थी। मंसी सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके पति ने ऐसा कोई ईमेल नहीं भेजा और यह उनके नाम और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर किया गया फर्जीवाड़ा है। इस जानक...