मथुरा, फरवरी 21 -- गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर लूट के इरादे से घुसे महिला सहित चार आरोपियों की गैंगस्टर में जमानत याचिका को प्रभारी विशेष न्यायाधीश गैंग स्टर कोर्ट संख्या पंचम अभिषेक पाण्डेय की अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत में जमानत याचिका का विरोध विशेष लोक अभियोजक शैलेन्द्र कुमार गौतम द्वारा किया गया। विदित हो कि गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी के घर पर फर्जी ईडी बनकर लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया किया था। पुलिस ने गिरोह में शामिल डा. शिखा लोचब पुत्री बालकिशन निवासी चौपड़ा कालोनी गुहाना थाना गुहाना सोनीपत हाल निवासी ग्रेटर कैलाश साउथ दिल्ली, मंजीत सिंह पुत्र कमलजीत सिंह निवासी ग्राम नारा सदर होशियारपुर पंजाब, सागर वर्मा उर्फ हनी पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी एच ब्लॉक ग्र...