मेरठ, दिसम्बर 13 -- सरधना। एक युवती के नाम से फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को थाने पहुंची युवती ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर देते हुए बताया किसी ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया है। जिस पर वह उसकी एआई से आपत्तिजनक फोटो एडिट कर डाल रहा है। अब तक कई आपत्तिजनक फोटो उस अकाउंट पर डाले गए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। फोटो वायरल होने से उसकी छवि खराब हो रही। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और उस इंस्टा अकाउंट के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपकर अकाउंट बंद कराने तथा फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच...