पीलीभीत, जुलाई 17 -- फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम अभद्र टिप्पणी व वीडियो डाले जाने के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी श्रीकृष्ण क्षत्री ने एसपी अभिषेक यादव को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पुत्र दीप सिंह क्षत्री की फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर अभद्रता पूर्ण वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। जिससे उसके पुत्र की मानसिक स्थिति खराब होती जा रही है। दीप सिंह शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। पुलिस ने एसपी के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...