आगरा, नवम्बर 6 -- सदर क्षेत्र में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर युवती को ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के जीजा ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति उनकी साली को सोशल मीडिया पर लगातार परेशान कर रहा है। न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देर पैसे मांग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया अंजान व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उनकी साली की फोटो लगाकर आईडी बना ली है। आरोपित साली की वैध आईडी पर मैसेज भेजकर लगातार परेशान कर रहा है। आए दिन मैसेज कर पैसे मांग रहा है। अन्यथा की स्थिति में एआई से न्यूड फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपित पैसे डालने के लिए आए दिन अलग, अलग क्यूआर कोड भेजकर मानसिक दबाव बना रहा है। इस कारण उनकी साली मानसिक रूप से पीड़ित है। अवसाद में है। म...