नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर पुलिस ने 37 वर्षीय आरोपी मोहम्मद शाहिद को साइबर उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पूर्व कर्मचारी युवती की तस्वीर लगाकर एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाया और युवती के जानकारों को जोड़कर अश्लील पोस्ट करके उसे ऑनलाइन बदनाम करने लगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि मामले में 23 सितंबर को शिकायत मिली थी। पीड़िता ने बताया कि कोई उसके नाम और फोटो से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अपमानजनक और अश्लील सामग्री पोस्ट कर रहा है। जांच में पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य जुटाकर पाया कि यह फर्जी अकाउंट हरियाणा के मानेसर इलाके से ऑपरेट हो रहा था। छापेमारी के बाद 27 अक्तूबर को मोहम्मद साहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी न...