भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मायागंज अस्पताल में फर्जी इंटर्नशिप मामले में अब तक आरोपित नर्स सीता कुमारी-2 ने शोकॉज का जवाब नहीं दिया है। जबकि बीते गुरुवार को ही शोकॉज पूछते हुए 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया था। उससे मैट्रन रीता कुमारी ने शोकॉज मांगा था। अब अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। उनके मुख्यालय लौटने के बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में मैट्रन ने कहा कि अब तक सीता कुमारी-2 का संबंधित आरोपों में नहीं आया है। अधीक्षक को इसकी जानकारी दी जाएगी। दरसअल, 21 अप्रैल को मायागंज अस्पताल के फैब्रीकेटेड वार्ड में अलीगंज में रहने वाली दो नर्सिंग छात्रा पकड़ी गई। उन दोनों ने पकड़े जाने पर कहा कि उन्हें नर्स सीता कुमारी-2 ने ईंटनशिप के लिए रखा है। वे दोनों डॉक्टरों...