वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ का फर्जी दरोगा बनकर दुकानदारों, ठेले-खोमचे वालों पर रौब दिखाकर वसूली करते युवक को सिगरा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक अमृत रंजन ओझा भोजपुर (बिहार) के बिहिया गांव का निवासी है। उसके पास से नकली पिस्टल और उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आरपीएफ के सीआईबी का फर्जी पहचान पत्र मिला है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि नेहरू मार्केट के पास एक युवक अपने आपको आरपीएफ का दरोगा बताकर लोगों पर धौंस जमा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक कमर में पिस्टल लटकाए दिखा। स्लेटी रंग की पैंट, सफेद शर्ट और पुलिस बूट पहने युवक ने सिगरा पुलिस से भी खुद को आरपीएफ का दरोगा बताया। साथ ही एक आरपीएफ कर्मी की तरह जय...