धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता व्हाट्सएप पर फर्जी आरटीओ चालान और एसबीआई रिवार्ड्स जैसे एपीके फाइल भेज कर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले तीन युवकों को धनबाद साइबर पुलिस ने दबोचा है। तीनों हीरापुर के चिरागोड़ा निवासी उमाकांत कुमार के घर में किराए पर रह रहे थे। 55 सौ रुपए में किराए पर मकान लेकर तीनों ने इसे ही साइबर ठगी का अड्डा बना रखा था। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मंगलवार को तीनों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि व्हाट्सएप पर एपीके फाइल डाउनलोड करते ही लोग इनके चंगुल में फंस जाते थे। दरअसल, उन फाइलों के जरिए साइबर ठग किसी भी मोबाइल का पूरा संचालन (एक्सेस) अपने हाथ में ले लेते थे। इसके बाद ऑनलाइन बैंकिंग या यूपीआई लेने-देन एप को सहारा बना कर बैंक एकाउंट खाली कर देते थे। पुलिस ने इस मामले में टुंडी सोनाद निवासी सचिन कुमा...