अमरोहा, मई 6 -- अमरोहा, संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल कार्रवाई की जद में आ गए हैं। जांच में दोषी मिलने वाले आठ लेखपालों को डीएम स्तर से निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों 132 रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की गई थी। इस दौरान करीब नौ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आय प्रमाण पत्र फर्जी मिलने की शिकायत प्रशासन को मिली थी, जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया भी बाधित हुई। डीएम निधि गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का निर्देश जारी किया था। डीएम स्तर से गठित जांच कमेटी ने मामले में जांच की थी। जांच में आठ आय प्रमाण पत्र फर्जी मिलने की पुष्टि हुई है। इसमें एक अमरोहा तहसील, दो मंडी धनौरा तहसील व पांच हसनपुर तहसील से जारी हुए आय प्रमाण पत्र...