सहारनपुर, अप्रैल 17 -- सहारनपुर तीतरो निवासी एक महिला ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि इसी आय प्रमाण पत्र पर आर्थिक रूप से मजबूत एक महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी हासिल कर ली है। मोहल्ला महाजनान निवासी अनीता देवी पत्नी विपिन कुमार का कहना है कि उसके पति मजदूरी करते हैं। उसने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए आवेदन किया था, जिसमें कागजों का सत्यापन हुआ था, जिसमें वह पात्र पाई गई थी। उनको जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय से सूचना दी गई कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए वह पात्र है। महिला का आरोप है कि गांव की एक महिला का लेखपाल ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवा दिया, जबकि महिला आर्थिक रूप से मजबूत है। महिला के परिवार के पास कई बीघा जमीन, स्कूटर, ट्रैक्टर-ट्राली, क...